Lok Sabha Election 2019 Rampur Seat Sp Leader Azam Khan Close Confidante Abuses Bjp Candidate Jaya Prada Mk | लोकसभा चुनाव 2019: अब आज़म के करीबी नेता ने जया प्रदा पर की यह अमर्यादित टिप्पणी

लोकसभा चुनाव 2019: अब आज़म के करीबी नेता ने जया प्रदा पर की यह अमर्यादित टिप्पणी



चुनावी मौसम में नेताओं का अपने विरोधियों पर जुबान फिसलना जारी है. इसी कड़ी में अब समाजवादी पार्टी के नेता फिरोज खान भी शामिल हो गए हैं. उन्होंने दो दिन पहले एसपी से बीजेपी में शामिल हुई जया प्रदा के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान के करीबी फिरोज खान ने जया प्रदा के रामपुर से बीजेपी उम्मीदवार बनाए जाने पर कहा, ‘रामपुर की शामें रंगीन हो जाएंगी अब जब चुनावी माहौल चलेगा. रामपुर के लोग बहुत अच्छे हैं, अब हम लोग मजा लेने का कोई मौका नहीं छोड़ेंगे. मजे लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. जया प्रदा के आने से अब रामपुर की रातें काफी रंगीन हो जाएंगी. हम लोग पहले भी उनकी रात यहां पर देख चुके हैं. लंबा समय हो चुका है, उनको देखे हुए.’

स्पष्ट है कि फिरोज खान एक्ट्रेस से नेता बनने वाली जया प्रदा की पृष्ठभूमि पर निशाना साध रहे थे. लेकिन फिरोज खान इतने पर ही नहीं रूके. उन्होंने इशारों-इशारों में बीजेपी की एक अन्य महिला नेता संघमित्रा मौर्य पर भी निशाना साधा. उन्होंने मौर्य के एक बयान के संबंध में कहा, ‘अब कोई अपने को गुंडी बता दे कोई नाचने का काम करे उनका अपना पेशा है.’

दरअसल योगी सरकार में मंत्री एस.पी मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य ने एक चुनावी सभा के दौरान कहा था, ‘अपना आशीर्वाद मुझे दें, अगर आपके बीच कोई गुंडागर्दी करने आता है तो उन गुंडों से बड़ी गुंडी संघमित्रा बन जाएगी. अगर किसी ने यहां पर आपके सम्मान, स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की.’

संघमित्रा मौर्य को बीजेपी ने बदायूं से अपना उम्मीदवार बनाया है. मौर्य का यह चुनावी बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

बता दें कि समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी (SP-BSP) गठबंधन ने रामपुर से आज़म खान को अपना उम्मीदवार बनाया है. आज़म खान पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ने मैदान में उतरे हैं. जया प्रदा और आजम खान के बीच दुश्मनी जगजाहिर है. पूर्व में दोनों के बीच कई बार जुबानी तीर चल चुके हैं.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *