Petrol Diesel Price Today 05 May 2021: petrol diesel prices hike second day in a row | Petrol Price Today 05 May 2021: लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा, चुनाव खत्म होते ही दाम बढ़ना शुरू

Petrol Price 05 May 2021 Update: जैसा कि हर बार होता है, कहने को तो पेट्रोल और डीजल की कीमतें डीरेगुलेटेड हैं, लेकिन चुनावों के दौरान इनकी कीमतें या तो थम जाती हैं, या इनमें कटौती होती है, लेकिन जैसे ही चुनावों का मौसम खत्म होता है, इनकी कीमतें बढ़ने लगती हैं. पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार दूसरे दिन बढ़ी हैं. आपको बता दें कि 2 मई को पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी समेत पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में चुनावों के नतीजे घोषित हुए हैं. 

लगातार दूसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम 

तेल की कीमतों में 4 मई को पहली बढ़ोतरी हुई, तो इसके पहले 18 दिन तक पेट्रोल डीजल की कीमतों में शांति छाई रही. आज पेट्रोल की कीमतें 17 पैसे तक बढ़ी हैं, जबकि डीजल 19 पैसे से लेकर 21 पैसे तक महंगा हुआ है. इन दो दिनों में पेट्रोल 20 पैसे से लेकर 32 पैसे तक महंगा हुआ है, जबकि डीजल 37 पैसे तक महंगा हुआ है. चार मेट्रो शहरों की बात करें तो सभी शहरों में डीजल महंगा हुआ है, लेकिन दिल्ली में पेट्रोल 8 पैसे सस्ता हुआ है. 

ये भी पढ़ें- 5 लाख रुपये में शुरू करें डेयरी बिजनेस, 70,000 रुपये महीने हो सकती है कमाई, जानिए कैसे

 

मार्च, अप्रैल में सस्ता हुआ था पेट्रोल-डीजल

इसके पहले आम लोगों को महंगे पेट्रोल-डीजल से 15 अप्रैल को थोड़ी राहत मिली थी. अप्रैल में एक और मार्च के महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तीन बार कटौती हुई थी. 15 अप्रैल से पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आखिरी बार बदलाव 30 मार्च 2021 को हुआ था. तब दिल्ली में पेट्रोल 22 पैसे और डीजल 23 पैसे सस्ता हुआ था. मार्च महीने पेट्रोल 61 पैसे सस्ता हुआ था और डीजल के दाम 60 पैसे घटे थे. मार्च महीने में पेट्रोल डीजल की कीमतों में 3 बार कटौती की सबसे बड़ी वजह ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कमजोरी थी. 

कई शहरों में पेट्रोल 101 रुपये के पार

देश के कई शहर ऐसे हैं जहां आज कई महीनों से पेट्रोल 100 रुपये के पार बिक रहा है. राजस्थान के Sri Ganganagar में पेट्रोल 101.61 रुपये पर बिक रहा है, जबकि मध्य प्रदेश के अनूपपुर में पेट्रोल का रेट 101.33 रुपये प्रति लीटर है. मध्य प्रदेश के ही Nagarabandh में पेट्रोल 101.88 रुपये में मिल रहा है. मध्य प्रदेश के रीवा में भी पेट्रोल 100.97 रुपये प्रति लीटर है, यहां छिंदवाड़ा में भी पेट्रोल 100.62 रुपये प्रति लीटर है. 

मई में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

दिल्ली में पेट्रोल आज 90.55 रुपये प्रति लीटर से 8 पैसे सस्ता होकर 90.47 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. बाकी शहरों जैसे मुंबई पेट्रोल 97.12 रुपये है, कोलकाता में पेट्रोल 90.92 रुपये है. और चेन्नई में पेट्रोल 92.70 रुपये से बढ़कर 92.55 रुपये पर बिक रहा है. यानी दिल्ली को छोड़ बाकी मेट्रो शहरों में पेट्रोल महंगा हुआ है. 

4 मेट्रो शहरों में Petrol की कीमतें 
शहर            कल का रेट     आज का रेट             
दिल्ली           90.55               90.47               
मुंबई             96.95               97.12  
कोलकाता     90.76               90.92 
चेन्नई            92.55                92.70

2021 में पेट्रोल-डीजल में लगी आग

मई में बढ़ोतरी से पहले मार्च में तीन बार और अप्रैल में एक बार पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हुई हैं, लेकिन इसके पहले फरवरी में पेट्रोल-डीजल के रेट में 16 बार बढ़ोतरी हुई थी. इससे पहले जनवरी में रेट 10 बार बढ़े थे. इस दौरान पेट्रोल की कीमत में 2.59 रुपए और डीजल में 2.61 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी. साल 2021 में अब तक तेल की कीमतें 26 दिन बढ़ाईं गई हैं. इस दौरान पेट्रोल 6.76 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. 1 जनवरी को पेट्रोल का भाव 83.71 रुपये था, आज 90.47 रुपये प्रति लीटर है. इसी तरह दिल्ली में 1 जनवरी से लेकर आज तक डीजल 7.25 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है. 1 जनवरी को दिल्ली में डीजल का दाम 73.87 रुपये प्रति लीटर था, आज 81.12 रुपये है. 

1 साल में पेट्रोल 21 रुपये महंगा हुआ

अगर आज की कीमतों की तुलना ठीक साल भर पहले की कीमतों से करें तो 05 मई 2020 को दिल्ली में पेट्रोल का रेट 69.59 रुपये प्रति लीटर था, यानी साल भर में पेट्रोल 20.88 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. डीजल भी 05 मई 2020 को 62.29 रुपये प्रति लीटर था, यानी डीजल भी साल भर में 18.83 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. आपको बता दें कि एक साल पहले इस दौरान कच्चा तेल 30 डॉलर प्रति बैरल के नीचे था. 

पेट्रोल के बाद अब आज डीजल की नई कीमतों पर एक नजल डाल लेते हैं. मुंबई में डीजल 88.19 रुपये हो गया है. दिल्ली में डीजल 81.12 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. कोलकाता में डीजल 83.98 रुपये पर बिक रहा है और चेन्नई में डीजल का रेट 86.09 रुपये है. दिल्ली में सबसे महंगा डीजल साल 2019 जुलाई के आखिरी हफ्ते में बिका था, तब भाव 81.94 रुपये प्रति लीटर थे और पेट्रोल का रेट 80.43 रुपये प्रति लीटर था. यानी उस वक्त पेट्रोल से महंगा डीजल बिका था.

4 मेट्रो शहरों में Diesel के दाम 
शहर          कल का रेट     आज का  रेट    
दिल्ली          80.91               81.12 
मुंबई            87.98              88.19         
कोलकाता    83.78              83.98
चेन्नई            85.90              86.09  

केंद्र और राज्य सरकारें वसूलती हैं भारी टैक्स 

पेट्रोल की कीमतों में 60 परसेंट हिस्सा सेंट्रल एक्साइज और राज्यों के टैक्स का होता है, जबकि डीजल में ये 54 परसेंट होता है. पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 32.90 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल डीजल की कीमतों में आमतौर पर रोज बदलाव होता है, ये कीमतें बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय क्रूड कीमतों और फॉरेन एक्सचेंज रेट के आधार पर तय होती हैं. 

खुद देखिए अपने शहर में पेट्रोल डीजल के दाम 

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल IOC आपको सुविधा देता है कि आप अपने मोबाइल में RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें. आपके मोबाइल पर तुरंत आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का रेट आ जाएगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको IOC आपको अपनी वेबसाइट पर देता है. 

LIVE TV

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *